भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चल रहे चुनाव के बीच मध्यप्रदेश में सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक नौ जून की शाम को यहां मुख्यमंत्री निवास पर होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी शामिल होंगे।सभी विधायकों से इस बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।राज्यसभा निर्वाचन के लिए मतदान यहां 11 जून को होगा।विधानसभा में सदस्य संख्या के मान से दो सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है।
तीसरी सीट के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने भी एक रणनीति के तहत अपने प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है।