ग्वालियर । शांति, सामाजिक सदभाव एवं आपसी भाईचारा बिगाड़ने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन व पुलिस समाज की हर गतिविधि पर निगरानी रख रही है। यह बात कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने 9 अगस्त को कथित भारत बंद संबंधी अफवाहों के मद्देनजर बुलाई गई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि एहतियात बतौर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह सतर्क एवं सक्षम है। अधिकारी द्वय ने इस अवसर पर अपील की कि जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान न दें। कहीं भी समाज विरोधी गतिविधि दिखाई दे तो उसे तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस के ध्यान में लाएं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। शांति समिति के सदस्यों ने भी जिले में शांति, सदभाव व आपसी भाईचारा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जिला प्रशासन व पुलिस को दिलाया। कलेक्टर ने कहा एहतियात बतौर 9 अगस्त को शहर में धारा-144 लागू रहेगी। किसी तरह के धरना, प्रदर्शन व जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी। एहतियात बतौर अभी से वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की निगरानी भी रखी जा रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा हम सब मिलजुलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे जिले में अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रहे। कोई भी गतिविधि ऐसी न हो जिससे जिले की बदनामी होती हो। अधिकारी द्वय ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि यदि 9 अगस्त को कथित बंद के संबंध में आप सभी को कोई जानकारी हो तो उसे जिला प्रशासन व पुलिस से जरूर साझा करें, जिससे तत्काल असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में बैठकें कर सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने में मदद करें। साथ ही अपने क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेदारी लें। बैठक में अजाक्स के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 9 अगस्त को कथित बंद में अजाक्स संगठन शामिल नहीं है। साथ ही इस दिन अजाक्स से जुड़े सभी शासकीय सेवक अवकाश नहीं लेंगे और अपने-अपने काम पर रहेंगे। इसी तरह सपाक्स के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके संगठन द्वारा भी 9 अगस्त को किसी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जायेंगीं और संगठन से जुड़े सभी प्रतिनिधि आम दिनों की तरह अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।