सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जमोडी थाना की पुलिस ने कक्षा 9 मे पढने वाली छात्रा के साथ गांव के एकांत मे चार नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है। चारों पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना 22 दिन पूर्व की है। पीडिता ने रविवार की रात को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जमोडी थाना निवासी नौवी कक्षा मे पढने वाली छात्रा अपने घर जा रही थी जब वह एकांत स्थान पर पहुंची तो एक आरोपी उसे रोक कर बातचीत करने लगा। इसी दौरान सायकल से दूसरा लड़का भी पहुंच गया। दोनों छात्रा को एक खेत में ले गए और रेप किया। इसी दौरान दो और लड़के आ गए। उन्होंने इसकी वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ बलात्कार किया।

डरी सहमी छात्रा घर पहुंचकर किसी को आप बीती बताई तो नही लेकिन गुम सुम रहने लगी जिससे परिजन चिंतित रहने लगे। साथ ही छात्रा के मन मे बैठै भय को दूर करने का प्रयास करते रहे। इसी दौरान छात्रा ने अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दे दी। रविवार की रात छात्रा की मां पीडिता को लेकर पुलिस थाना पहुंची। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया जिसमें सामूहिक बलात्कार पाया गया। पुलिस ने चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। लड़कों के पास से वह वीडियो भी मिल गया जो बलात्कार के दौरान बनाया गया था। सामूहिक बलात्कार के चारों आरोपियों के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीधी की उप पुलिस अधीक्षक अंजूलता पाटले ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक दुराचार की शिकायत मिलते ही चारो आरोपियों को पकड लिया गया हैं पीडित और आरोपी दोनों नावालिग है इस लिये ऐसी कोई जानकारी सार्वजनिक नही की जायेगी चारों को न्यायालय मे पेष किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *