इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मामले में चिंताजनक हालात बरकरार है। गुरुवार को 84 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल आंकड़ा एक हजार पार हो गया और पॉजिटिव की इंदौर में कुल संख्या 1029 हो गई। दो और मौत से मृतक संख्या 55 हो गई।
आज लगभग 438 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 84 नए पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 1029 हो गए है। 2 और मौत हुई है जिससे कुल मौत 55 हो गई। आज 344 मामले निगेटिव पाए गए।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार
अभी तक इंदौर में कुल 4842 के सेम्पल की जांच की गई हैं।
कल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह मुद्दा उठा था कि मामले में पारदर्शिता रखी जाए और जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वालों के इलाके व अन्य डिटेल भी जांच रिपोर्ट में हो लेकिन आज जो जांच रिपोर्ट आई उसमें फिर एरिया आदि का वर्णन नहीं था।
जो दो मौत नई हुई इनमे एक 80 साल का हाजी कालोनी खजराना का पुरूष और दूसरा 57 वर्षीय बेराठी कालोनी का पुरूष बताया जा रहा है।