भोपाल: मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण करने के बाद सभी की नजरें मंत्रिमंडल पर टिकी हुई थी. आखिरकार अब चुनाव नतीजों के 22 दिन और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 12 दिन बाद मध्यप्रदेश को नई कैबिनेट मिल गई है. कैबिनेट में 28 मंत्रियों के नाम तय कर दिए गए है.

आज मध्य प्रदेश में नव गठित मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का गठन हो गया. इसी के साथ मोहन सरकार के मंत्रिपरिषद में सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर 31 मंत्री हो गए. इसमें सबसे खास बात ये है कि इस सरकार में शिवराज सिंह चौहन सरकार के कुल 8 मंत्रियों को स्थान दिया गया है.

मोहन यादव की परिषद में शिवराज के मंत्री
– राजेंद्र शुक्ला
– जगदीश देवड़ा
– तुलसीराम सिलावट
– विश्वास सारंग
– गोविंद सिंह राजपूत
– इंदर सिंह परमार
– प्रद्युम्मन सिंह तोमर
– विजय शाह