भोपाल ! लोकायुक्त ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी किसान से अनुदान की किश्त जारी करने के एवज में 9 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त इंसपेक्टर सुनील नहाटा ने बताया कि 31 दिसंबर को किसान कन्हैया निंगवाल ने शिकायत की थी कि उनसे ग्राम केकडिय़ा में निर्मित प्याज भंडारण केंद्र के अनुदान की 40 हजार रुपए कि दूसरी किश्त के लिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भगत सिंह राय 9 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। किसान ने लोकायुक्त को एक ऑडियो टेप भी मुहैया कराया था जिसमे रिश्वत की मांग की जा रही थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए योजना के तहत कन्हैया को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेकर भेजा गया और एक हजार बाद में देने का कहा गया। जिसके बाद लोकायुक्त की दस सदस्यीय टीम ने कलेक्टोरेट परिसर में दफ्तर की सीडिय़ों पर रिश्वतखोर को रंगे हाथों धर दबोचा।