भिण्ड । भिण्ड शहर के पुराना पचासा लाइन हाउसिंग कालोनी निवासी एक 8 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कृत्य करने के प्रयास करने बाले युवक को गिरतार कर लिया है।
शहर कोतवाली के नगरनिरीक्षक राकेश छारी ने आज यहां बताया कि पुराना पचासा लाइन में रहने बाले वीरेन्द्र के घर राजू नामक 30 वर्षीय युवक का आना जाना था। कल वीरेन्द्र के घर राजू दोपहर आया और उसकी 8 वर्षीय बालिका को ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कृत्य करने का प्रयास करने पर बच्ची की चीख सुनकर जब उसकी मॉं कमरे में पहुची तो राजू बच्ची को नग्न अवस्था में छोडकर भाग गया। बदनामी के डर से बच्ची के परिवारीजनों ने कल मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी थी। आज मामले की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई। शहर कोतवाली पुलिस ने राजू के खिलाफ छेडछाड की धारा 354 और बाल संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत कायम कर आरोपी को गिरतार कर लिया है।
दिल्ली में गैगरेप को लेकर उपजे आक्रोश के बाद भी बलात्कार की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इंसान ने शैतान का रुप धारण कर लिया है। लोगों का कहना है कि जब तक इन बलात्कारियों को कडी सजा का प्रवधान नहीं होगा इन घटनाओं पर अंकुश लग पाना संभव नहीं है।