इंदौर।. एमआईजी पुलिस ने दो युवकों को 73 लाख के पुराने नोटों के साथ पकडा है। इनमें एक नगर निगम का कर्मचारी है। दोनों एक्टिवा की डिक्की में नोट भरकर ला रहे थे। चेकिंग के दौरान जवानों ने रोका तो भागने की कोशिश की।
एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकडे गए युवकों के नाम ऋषि निवासी सुलफाखेड़ी राम मंदिर के सामने और सावन मेवाती निवासी कोठारी मार्केट हैं। सावन खुद को नगर निगम का सफाईकर्मी बताता है। ये रुपया 30 प्रतिशत की राशि में बदलवाने के लिए शुजालपुर के किसान ने इंदौर भेजा था। जब्त राशि में हजार के नोटों की 46 गड्डियां और 500 के नोटों की 55 गड्डियां हैं।
एमआईजी टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने छोटी खजरानी इलाके में चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को मुखबिर से मिली सूचना पर पकडा है। सूत्रों के मुताबिक सावन गैंगस्टर सत्यनारायण लुनिया के खास परिचित व प्रबंधक कहलाने वाले व्यक्ति से जुडा है। इसके पीछे और कौन लोग हैं और ये पुराने नोट किसके हैं, इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम शुजालपुर भी गई है।