भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अक्टूबर को प्रदेश की 70,000 स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत जयप्रकाश चिकित्सालय से करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा के लिये संचालित ममता अभियान में चिन्हित 12 व्यवहार को आमजन में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ममता मशाल जुलूस भी पूरे प्रदेश में निकाले जायेंगे।
स्वच्छता अभियान में प्रदेश की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था को स्वच्छ बनाया जायेगा। जिला अस्पताल से लेकर ग्राम आरोग्य केन्द्र-स्तर तक की कुल 70 हजार स्वास्थ्य संस्था में संबंधित संस्था प्रभारी एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपहर 12.30 बजे से स्वच्छ बनाने के लिये श्रमदान किया जायेगा।
जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर एवं पार्षद भी शामिल होकर स्वच्छता अभियान में सहभागी बनेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा के शासन के संकल्प के रूप में एक मशाल भी प्रज्जवलित की जायेगी।
इसी दिन शाम 7 बजे से प्रत्येक जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय-स्तर पर ममता मशाल जुलूस निकाले जायेंगे। राजधानी के प्रत्येक वार्ड में स्थानीय पार्षद, गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ममता मशाल जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस के माध्यम से आमजन को प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों और विशेषत: गर्भवती महिलाओं में खून की कमी एवं इसके प्रबंधन के उपाय सहित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
आमजन को गर्भवती महिलाओं में प्रसव के दौरान होने वाले संभावित खतरे के लक्षणों एवं उनके प्रबंधन के विषय में जानकारी देने का ममता अभियान संचालित है। प्रत्येक विकासखण्ड में ममता रथ भी संचालित है। मशाल जुलूस के दौरान भी ममता रथ द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी।