दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने विगत दिवस ग्राम भदूमरा में 70 करोड़ की समूह नलजल योजना के तहत भूमिपूजन किया। उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण कर योजना का श्रीगणेश किया। भदूमरा पहुंचने पर स्थानीयजन ने जल संसाधन मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया। जनसम्पमर्क मंत्री ने किसानों को संबोधित कर उनकी समस्यायें सुनीं।
मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि गांव-गांव में स्वच्छ पानी देना हमारी प्राथमिकता में है। उदगंवा क्षेत्र के ग्रामों में योजना पूर्ण हो चुकी है और हर घर में भरपूर पानी मिल रहा है। उन्होंने इस बात की तसदीक ग्रामीणजन से कराई अनेक लोगों ने बताया कि वह उदगंवा क्षेत्र के गांव में गए थे वहां पर नलजल योजना सफलता से चल रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की योजना आपके ग्राम में भी समय-सीमा में पहुंचेगी। जनसम्पर्क मंत्री ने भावांतर भुगतान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर फसल का सही दाम किसानों को देना हमारी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से यह योजना चलाई गई है। उन्होंने सूखा राहत और फसल बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को इन योजनाओं में भी लाभ दिया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा एक रूपये किलो गेहूं, चावल, नमक, स्कूलों में मुफ्त ड्रेसें, साईकिलें और पुस्तकें देने का उल्लेख किया।
उन्हांेने ग्रामीणजन की समस्या सुनते हुए कृषि के लिए 10 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया। ग्राम की एक वृद्धा पारो कुशवाह ने जब उनसे कहा कि उसके बच्चे खाना नहीं दे रहे है तो उन्होंने वृद्धा को 50 किलो गंहॅू दिलवाया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जो ग्रामीणजन उपस्थित रहे उनमें सर्वश्री रमेश शर्मा, वृन्दावन पटैल, ओमप्रकाश पटैल, रामेश्वर दुबे, रामलखन पाल, बब्बू पटैल, श्यामपाल सिंह, बाॅबी राजा, ललित रावत, कप्तान सिंह रावत, पुजारी रावत, संकेत पाल, संतोष अहिरवार, रामसेवक यादव, बलवान सिंह गुर्जर, तुलसीदास पटैल, अतर सिंह कुशवाहा, मंगल अहिरवार, बद्री वंशकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विपिन गोस्वामी ने दतिया में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया।