बडामलहरा। सेवा सहकारी समिति बंधा के सेल्समैन एवं गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी अजय पटेरिया से गेहूं खरीदी मैं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सचिन श्रीवास्तव द्धारा सत्तर हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त टीम ने उनके निवास से धन राशि सहित रंगे हाथो गिरफ्तार कर जिला न्यायालय मैं पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया लोकायुक्त टीम ने सचिन के निवास की भी सर्चिग की।
लोकायुक्त पुलिस सागर के डीएसपी राजेश खैडे ने बताया कि सेवा सहकारी समिति बंधा मैं पदस्थ सेल्समैन एवं गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी अजय पटैरिया ने 31 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सचिन श्रीवास्तव द्वारा गेहूं खरीदी मैं एक रूपया प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन मागी जा रही हैं केंद्र पर सतर हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया जिसके एवज मैं सतर हजार की मांग की जा रही हैं शिकायत का परीक्षण करने के बाद आज मंगलवार की सुबह आठ बजे सचिन के निवास पर जैसे ही शिकायत कर्ता अजय पटैरिया ने सतर हजार की रकम दी वैसे ही दबोच लिया तथा कैमिकल से हाथ धुलबाने पर नोटो पर लगे पाउडर से लाल हो गये डीएसपी लोकायुक्त के मुताबिक भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही हैं। लोकायुक्त की यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रामेश्वर यादव के निर्देशन मैं की गई। टीम मैं डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेडे के अलावा आरक्षक आशुतोष ब्यास, सुरेन्द्र, यशवंत, गनेश आदि शामिल रहे।
फरियादी अजय पटेरिया ने बताया कि कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी सचिन श्रीवास्तव द्वारा गेहूं खरीदी मैं एक रुपया प्रति क्विंटल कमीशन की मांग के साथ ही उचित मूल्य दुकान से प्रति दुकान एक हजार रुपया प्रति माह मांग की जा रही थी जिसमें पन्द्रह हजार रूपये दवाब बनाकर ले चुके हैं जिसकी शिकायत लिखित आबेदन देकर मेरे द्वारा लोकायुक्त एस. पी. से 31 मई को की थी जिस पर आज रिश्वत की रकम देते हुये रगेहाथ सचिन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया ।