इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में भारतीय स्टेट बैंक ने 70 करोड़ रुपए की कर्ज वसूली के लिए कारोबारी सत्यनारायण राठी के प्लॉट, दुकान व ऑफिस पर पहले ही कब्जा कर लिया था। आज उनके आवास को भी कुर्क कर लिया गया। वो घर से बाहर आने को तैयार नहीं थे, पुलिस ने उनके हाथ पैर पकड़कर उठाया और एक वाहन में बिठा दिया। फिर कुर्की की कार्रवाई की गई।
इंदौर के गीता भवन स्थित करोबारी सत्यनारायण राठी पर एसबीआई बैंक का 70 करोड़ रुपए बकाया है। बंगले पर कब्जे के आदेश के बाद आज शनिवार को पुलिस-प्रशासन राठी का बंगला पर बैंक को कब्जा दिलवाने पहुंची थी। अधिकारियों ने बंगला खाली करने को कहा तो राठी अधिकारियों पर बरस पडे। राठी ने कहा कि जो करोड़ों डकार कर बैठे हैं, उनका कुछ नहीं करते हैं और हम ईमानदारी से कारोबार कर रहे हैं तो हमें बंगले से निकाला जा रहा है। राठी को बार-बार कहने के बाद भी जब वे बंगले ने बाहर निकलने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उन्हें जबरन निकालने का प्रयास किया। इस पर वे वहीं बैठ गए, जिसके बाद टीम ने हाथ-पैर पकडकर उन्हें बाहर निकाला और फिर गाडी में बिठाकर ले गई। काफी हंगामें के बाद प्रशासन ने बंगले का कब्जा बैंक को दिलवाया।