भोपाल । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सात साल की बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने शव को ले जाकर दफना दिया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने 12 घंटे मे ही मामले की गुत्थी सुलझा दी। घटना मंगलवार को जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में हुई।

एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित सोनू (19) पुत्र दिनेश पंद्राम निवासी ग्राम धानाखेड़ा दो दिन पूर्व अपनी बुआ के यहां खैरवानी आया हुआ था। मंगलवारको बुआ गन्ना काटने खेत गई हुई थी। घर में नाबालिग अकेली थी। आरोपित ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपित ने उसे कुल्हाड़ी मार दी। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। उसने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इस घटना से बचने के लिए शव को घर में ही लकड़ियों में छुपा दिया। जब शाम को नाबालिग के परिजन पहुंचे, तो लड़की घर पर नहीं मिली। पड़ौसियों और रिश्तेदारों में भी पूछताछ की। इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।

जब पुलिस जांच करने घर पहुंची, तो मामला संदिग्ध नजर आया। आरोपी से पूछा गया तो उसने बताया कि मुझे नहीं पता कहां गई। इधर-उधर छिपते-छिपाते रहा और खुद को बचाते रहा। रात को मौका पाकर आरोपी ने शव को शमशान घाट में दफना दिया। जब पुलिस ने आरोपित से शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में टीम बनाई गई। टीम ने इस मामले का पटाक्षेप कर दिया।