भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले मोहन यादव सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल किया है। बीजेपी की अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा 64 अन्य अफसरों का तबादला किया गया है। मध्यप्रदेश शासन ने शनिवार को दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं।
जिन आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है, उसमें एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिदिशा मुखर्जी को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल अपर प्रबंध संचालक पदस्थ किया है। अशोकनगर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को अपर कलेक्टर बालाघाट पदस्थ किया है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रशासक संदीप सोनी को निवाड़ी जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है।
यहां देखें सूची


