उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के चिंतामन-धरमबडला रोड पर रविवार देर रात्रि को पुलिस की 60 हजार के इनामी गुंडों से 17 मिनट मुठभेड हुई। बदमाशों ने पुलिस पर 10-12 फायर किए। जवाब में पुलिस ने 24 फायर किए। गुुंडे काऊ, कालू और सोहन के हाथ-पैर पर पांच गोली मारी। तीनों को घायल हालत में गिरफ्तार कर उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें इंदौर रैफर कर दिया।
एक जनवरी की रात सांवेर रोड पर गांधी नगर में गुंडा नितेश उर्फ काऊ सडक पर जन्मदिन मना रहा था, जहां उसकी दूसरे पक्ष से झडप हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो काऊ फायरिंग और पथराव कर साथी करण उर्फ कालू, सोहन पटेल के साथ फरार हो गया। इसमें डायल-100 के कांच फुटे थे। घटना के तीन दिन बाद 3 जनवरी को पुलिस ने गुंडे काऊ और उसका साथी करण उर्फ कालू का मकान तुडवा दिया था। तीनों पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस की पांच टीम इन्हें खोज रही थी।
रविवार रात सूचना मिली कि ये गुंडे नीली कार में इंदौर से तपोभूमि के रास्ते धरमबडाला की तरफ आ रहे हैं। पुलिस अफसर 45 जवानों के लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर शुरू कर दिए। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। काऊ को हाथ में एक गोली लगी। कालू को एक पैर में दो गोली लगी और सोहन के पैरों में भी दो गोलियां लगी। पुलिस ने रात को ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया। तीनों गुंडे खतरे से बाहर है।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड में एसएसपी सचिन अतुलकर ने 9 फायर किए। साइबर सेल प्रभारी राजाराम वास्कले ने 7 फायर किए। इनके अलावा एएसपी प्रमोद सोनकर ने 3, रूपेश द्विवेदी ने 2, आईपीएस सीएसपी हंसराज सिंह ने 3 फायर किए। बदमाशों की घेराबंदी और उनके पीछे दौडने में सात पुलिसकर्मियों को चोट आई है।