ग्वालियर | ग्वालियर में संप्रेक्षण गृह से 6 नाबालिग फरार हो गए। इनमें से 4 हत्या के मामले में बंद थे। वे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर 6 फीट की दीवार फांदकर भागे। शुरुआत में संप्रेक्षण गृह के मैनेजमेंट स्टाफ ने अपने स्तर पर उन्हें ढूंढा। इसके बाद थाटीपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से छह बाल अपचारी फरार हो गए। इन्हें नहाने के लिए गर्म पानी दिया जा रहा था, इस दौरान वह कर्मचारी को धक्का देकर बाहर निकले और फिर दीवार लांघकर फरार हो गए। यह सभी 6 बाल अपचारी अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में शामिल थे। इसके अलावा तीन बाल अपचारी पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षरा के हत्याकांड में भी आरोपी हैं। वहीं, पूर्व डीजीपी के घर के सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। बता दें सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेषण गृह में सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए गर्म पानी दिया था। इस दौरान वे कर्मचारियों को धक्का देकर और दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कराई। हालांकि, अब तक उनका कोई पता नहीं लग सका है।पुलिस ने बताया कि भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षया यादव के हत्याकांड में नामजद है। इनके फरार होने के बाद मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परिवार वालों को डर है कि भागे हुए आरोपी फिर से किसी घटना को अंजाम न दे दें। ऐसे में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर अपचारियों की तलाश कर रही है। तीन थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
