भोपाल ! अवधपुरी थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों खजूरीकलां क्षेत्र में एक मासूम के साथ दुष्यकृत करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने रिमांड के दौरान राजधानी के ऐशबाग और पिपलानी थाना क्षेत्रों के अलावा शुजालपुर में भी मासूमों के साथ भी बालात्कार करना स्वीकार किया है। आरोपी की रिमार्ड अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया, लेकिन उसके द्वारा किए गए खुलासे के बाद ऐशबाग पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: शुजालपुर का रहने वाला पेशे से मजदूर 36 वर्षीय आरोपी प्रमोद शर्मा पिछले तीन सालों से आनंद नगर, रायसेन रोड में एक किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रमोद शर्मा ने स्वीकार किया है कि उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद आरोपी ने शुजालपुर क्षेत्र में भी तीन मासूमों के साथ बालात्कार करना स्वीकार किया है। प्रमोद ने पुलिस पूछताछ में आशंका जताई है कि इनमें से दो बच्चियों की उसके हांथों हत्या भी हो गई थी। आरोपी को जब इस बात का डर सताने लगा कि पुलिस उसे पकड़ लेगी तो वह शुजालपुर छोड़कर भोपाल आकर रहने लगा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल पर अश्लील फिल्में देख-देखकर वह मासूमों के साथ बालात्कार करने के प्रेरित होता है। बच्चियों को अपने हवस का शिकार बनाये जाने के बारे में उसने बताया कि मासूम थोड़ी सी लालच में ही उसके साथ हो लेती थीं। फिर वो उनको किसी सूनसान जगह में ले जाकर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उनके साथ जबर्दस्ती करता था। विरोध करने पर वह मासूमों के साथ हिंसक हो जाता था।
सीएसपी गोविंदपुरा अजय सिंह ने बताया कि आरोपी प्रमोद की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया जहां से ऐशबाग पुलिस थाने ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है। सीएसपी अजय सिंह ने आगे बताया कि आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *