भोपाल ! हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी न थी कि एक नवविवाहिता ने पति की मारपीट से तंग आकर सुसाइड कर ली। मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मां को संबोधित करते हुए यह बात कही है। हालांकि मृतका के पति ने पुलिस को बयान दिया है कि, वो किसी से प्रेम करती थी। शादी के एक दिन पहले उसके प्रेमी ने सुसाइड कर लिया था। वो इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। उधर, मृतका के परिजनों ने इससे इनकार किया है। कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की
16 अप्रैल को हुई थी शादी… कुसुम जेठवा पुत्री सुरेश उम्र 25 वर्ष देवास जिले के नागूखेड़ी की रहने वाली थी। 15 अप्रैल को उसकी शादी उज्जैन जिले के कराना के रहने वाले कमल सिंह पुत्र रामचंद्र से हुई थी। दो दिन ससुराल में रहने के बाद कुसुम अपने मायके चली गई। एक दिन मायके में रहने के बाद वो 20 अप्रैल को कमल के साथ भोपाल आ गई। कमल भोपाल में कोलार रोड स्थित एसकेएस हॉस्पिटल में टेक्निशियन है। वह हॉस्पिटल परिसर में ही रहता है। 21 तारीख को सुबह करीब 9 बजे कमल हॉस्पिटल चला गया। वहां से उसने जब कुसुम को मोबाइल पर कॉल किया, तो वह रिसीव नहीं हुआ। करीब 11.30 बजे जब कमल घर लौटा, तो दरवाजा नहीं खुला। कमल वापस अस्पताल गया और अपने सहकर्मियों को यह बात बताई। कमल अपने सहकर्मियों को लेकर फिर घर लौटा और रोशनदान से झांककर देखा, तो कुसुम फंदे पर लटक रही थी। शुक्रवार को कुसुम के परिजन भोपाल पहुंचे और पुलिस को बयान दिए। कुसुम के भाई जयंत के मुताबिक, कमल इंदौर में घूमने की बात कहकर निकला था। लेकिन वो भोपाल क्यों आ गया, इस पर सवाल हैं।
मां मैं जा रही हूं… कुसुम के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है-‘मां मैं जा रही हूं। ये मुझे थप्पड़ मारते हैं। इसलिए मैं इनके साथ नहीं रह सकती। ये मुझे गाली देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *