नयी दिल्ली ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 579 बच्चों की केरल में तस्करी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।
केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरु की है। सीबीआई से पहले राज्य पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। तस्करी के शिकार ये बच्चे पांच से 13 साल की उम्र के हैं। इन बच्चों को पिछले साल 24 मई को केरल के पालक्काड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल ने पटना-एर्नाकुलम ट्रेन संख्या 16310 से बरामद किया था।