भोपाल। दंपति के बीच कलह और एक-दूसरे पर प्रताडि़त करने के आरोप के मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन अब इस मामले में सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरुषों की व्यथा है कि विवाद में अपने फ ायदे के लिए पत्नियां सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने में गुरेज नहीं कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने वाले इस कंटेंट में झूठी इमोशनल पोस्ट, निजी पलों की जानकारी, तस्वीरें भी शामिल हैं। बीते साल में पुरुषों के लिए कार्यरत हेल्पलाइन नंबर्स पर प्रदेश से करीब 5,780 पुरुषों ने यह शिकायत दर्ज कराई है।

दसअसल, बीते साल पुरुष हेल्पलाइन नंबर 9425400999 और 8882498498 पर देशभर से करीब ढाई लाख से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। मप्र से भी 15,890 शिकायतें मिली हैं। इनमें 50 फ ीसद के करीब सोशल मीडिया पर बदनाम करने की थी। प्रदेश में सबसे अधिक शिकायतें इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर, सतना, जबलपुर, सागर, रीवा और छतरपुर सहित अन्य जिलों की हैं।

राजधानी में भाई संस्था के डायरेक्टर जकी अहमद ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने की शिकायत अधिक आ रही हैं। इस प्रकार के मामलों में संस्था काउंसलिंग के साथ ही विधिक सहायता भी मुहैया कराती है।

इस प्रकार के है मामले :

पहला मामला : राजधनी के कोलार क्षेत्र में रहने वाले एक आईटी प्रोफेशनल पति ने हेल्पलाइन पर बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं। एक साल से पत्नी तलाक की रट लगाए हुए है। मना करने पर उसने नींद की गोली देकर पति की न्यूड क्लिप बनाकर फेसबुक पर डाल दी। विरोध करने पर उल्टे पति के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत दर्ज करा दी। दंपति के बीच झगड़े की वजह से अब बच्चे परेशान हो रहे हैं। हालांकि पत्नी तलाक की जिद क्यों किए है यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

दूसरा मामला : इंदौर के पास पदस्थ एक अधिकारी पति ने बताया कि पत्नी उससे भारी भरकम एलुमनी की मांग कर रही है। केस को अपने फेवर में लाने भोपाल में रह रही पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की। इसमें प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड ससुर-सास और पति पर मारपीट का इल्जाम लगाते हुए झूठे मारपीट के निशान भी दिखाए। जिससे परिवार की खूब बदनामी हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दंपति के बीच सुलह की जो गुंजाइश थी वह भी खत्म हो गई है।