इंदौर। अभी 11 अक्टूबर को उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और इस अवसर पर इंदौर सहित आसपास के जिलों से भीड़ बसों के जरिए लाई गई। साढ़े 12 हजार इंदौरियों को उज्जैन लाने -ले जाने और उनके भोजन पर लगभग 57 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद कार्तिक चौक पर आमसभा भी रखी गई, जिसके लिए उज्जैन के अलावा इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, धार, झाबुआ, नीमच, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर आदि 15 जिलों से 66 हजार लोगों को लाया – ले जाया गया, जिसके लिए लगभग 1400 बसें लगाई गई और भोजन-पेयजल की व्यवस्था भी 200 रुपए प्रति व्यक्ति के मान से खर्च की गई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस पर कुल खर्च 3 करोड़ 40 लाख के लगभग बताया है और इसमें से 70 फीसदी राशि पहली किश्त के रूप में इंदौर सहित सभी जिलों को जारी भी कर दी गई। इंदौर से 250 बसों में साढ़े 12 हजार लोगों को उज्जैन ले जाया गया, जिस पर लगभग 57 लाख रुपए खर्च हुए और 39.76 लाख रुपए की पहली किश्त प्राप्त हुई। बसों का अधिग्रहण आरटीओ के माध्यम से कराया गया। बसों के भाड़े के रूप में 2 करोड़ 73 लाख रुपए की राशि खर्च हुई, तो भोजन पर 1 करोड़ 32 लाख खर्च करना बताए गए।