भोपाल। दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये शुरु की गई (संपूर्ण स्वास्थ्य सबके लिये) योजना के तहत मध्यप्रदेश में 54000 हजार ग्रामों में आरोग्य केन्द्र स्थापित किये गये हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोतम मिश्रा ने बताया कि इन ग्राम आरोग्य केन्द्रों के जरिये ग्रामणिों  को बीमारी की शुरुआत में इलाज की सभी सुकवधायें दी जा रही है।
यदि बीमारी गंम्भीर होती है तो इन केन्द्रों के डॉक्टर रोगी को बडे अस्पतालों में रैफर करते है। नरोतम मिश्रा ने कहा कि नवम्बर में एक नई योजना शुरु की जायेगी। जिसके तहत मरीजों को निशुल्क दवाऐं प्रदान की जायेगी। यह सुविधा 1653 केन्द्रों पर क्रमबद्ध तरीके से शुरु की जायेगी। अगले दो-तीन माह में प्रदेश के सभी जिलों में आपातकालिक 108 एम्बूलेंस सेवाओं की शुरुआत की जायेगी। इसके लिये 350 ऐम्बूलेंस बाहन मंगाये जा चुके हैं। अभी यह सेवा 10 जिलों में चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार की मंशा है हर आम को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *