ग्वालियर . प्रशासन ने जिस 40 बीघा सरकारी जमीन को भाजपा नेता सतीश सिकरवार के कब्जे में मानकर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की उसमें से अधिकांश जमीन रुस्तम पिता अहिवरन गुर्जर के कब्जे में निकली है। यह जमीन दयाल नर्सिंग कॉलेज के पिछले हिस्से से लगी हुई है। यह कॉलेज भाजपा नेता सिकरवार के परिजन चलाते हैं। एसडीएम अनिल बनवारिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दयाल नर्सिंग कॉलेज का कब्जा तीन बीघा जमीन पर मिला है। इस मामले में भाजपा नेता सिकरवार ने कहा उन्होंने या परिवार के किसी सदस्य ने सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है।

कॉलेज के पीछे की जमीन पर गांव वालों का कब्जा था जो पीछे से ही आते जाते थे। बुधवार को केदारपुर के सर्वे नंबर 103, 107, 270, 272/2, 273, 274, 360 और 2741 की कुल 54 बीघा जमीन एंटी माफिया सेल ने मुक्त कराई है। एसडीएम बनवारिया के मुताबिक इसकी कीमत 110 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *