नई दिल्ली। मेट्रोपोलिटन शहरों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। बढ़ती आबादी के बोझ के बीच सीमित जगह पर रहने के साथ-साथ वाहनों को खड़ी करने की जगह नहीं मिल पाती है। पार्किंग को लेकर कई बार विवाद ऐसा भी हो जाता है कि लोगों की जान तक चली जाती है। सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए जाने वाले वाहनों से जुर्माना लिए जाने का प्रावधान है। लेकिन फिर भी सड़कों पर अवैध पार्किंग की जाती है। अब अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार एक ऐसा नियम लगाने जा रही है जिससे गलत पार्किंग की तस्वीर भेजने वालों को इनाम दिया जाएगा।
इस नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी। राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। इस नियम के अनुसार वाहन मालिक पर जुर्माने के साथ-साथ नियम पालन कराने में मदद करने वाले लोगों को इनाम दिया जाएगा।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री इस बात पर दुख जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने अपने घर की कहानी बताते हुए कहा कि नागपुर में मेरे रसोइए के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। फिर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है। बता दें कि दिल्ली सहित अन्य मेट्रोपोलिटन सिटी में पार्किंग को लेकर बहुत समस्या होती है।