ग्वालियर। भिण्ड जिले के देहात थाना, शहर कोतवाली, मालनपुर, रौन, एण्डोरी,पावई थाना पुलिस ने आज अलग-अलग जगह अभियान चलाकर ग्यारह फरार 50 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरतार किया है। पकडे गए बदमाश लंबे समय से फरार रहकर बारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि भिण्ड जिले में गुण्डा विरोधी अभियान के दौरान आज जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने 50 हजार रुपए के फरारी 11 बदमाशों को पकडा है।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुरा निवासी सुनील कांकर, अजयसिंह, बबलू शर्मा, प्रीतम सिंह भदौरिया, प्रदीप यादव निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश, मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुडी निवासी कल्याण सिंह गुर्जर, नीटू राजपूत, रवि शर्मा, आशीष शर्मा, पवन शर्मा, विश्राम शर्मा को गिरतार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का गुण्डा विरोधी अभियान जारी रहेगा।