ओलावृष्टि से जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी मैं करूंगा। जिनके नाजायज कब्जे हैं, उनकी फसल के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। मैंने पिपलानी से लेकर जाट मुहाई तक के गांवों का जायजा लिया है। भयानक ओलावृष्टि ने सब कुछ चौपट कर दिया। इससे फसल चौपट नहीं होती बल्कि किसान की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। बच्चों का भविष्य चौपट हो जाता है। ऐसे में सरकार चार तरह से मदद करेगी। एक तो फसल बीमा योजना, जिसमें नुकसान का 25 फीसदी तुरंत मिलता है। इसके लिए कलेक्टर, प्रशासन, कृषि विभाग जी जान से जुटेंगे और फॉलोअप करेंगे। इसके अलावा 50 फीसदी नुकसान पर 30 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सरकार सहायता राशि देगी। पीड़ित किसानों के बच्चों की शिक्षा और शादी में भी सरकार मदद करेगी।
ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी बहुल गांव मुहाई में कहीं। रविवार को क्षेत्र में कई गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। इसका जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हेलीकॉप्टर से आदिवासी गांव पिपलानी पहुंचे थे। यहां से वह कार से जाट मुहाई गांव पहुंचे। इस बीच उन्होंने कई जगह रुककर पीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने कहा- कब्जे की जमीन पर खेती की है तो भी फसल को नुकसान की करेंगे भरपाई
नसरुल्लागंज| कार्यक्रम को दौरान संबोधित करते हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा- चार तरह से किसानों को दी जाएगी राहत
1 फसल बीमा योजना के तहत 25 प्रतिशत राशि तत्काल दी जाएगी।
2 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत राशि सरकार देगी।
3 किसानों से सभी तरह के कर्ज की वसूली को स्थगित किया जाएगा।
4 आने वाली फसल की व्यवस्था सरकार करेगी। साथ ही बच्चों पढ़ाई का संकट आता है तो उसकी फीस भी सरकार भरेगी।
संकट के समय होती है नेतृत्व की पहचान, मैं संकट से उबारूंगा
मुख्यमंत्री ने गांव मुहाई में कहा कि नेतृत्व कि पहचान संकट के समय ही होती है। आप लोगों ने मुझको मुख्यमंत्री बनाया है तो मैं आपको संकट से उबारूंगा। न मैं रोऊंगा और न ही तुम्हें रोने दूंगा।
जो पूरे भारत में नहीं हुआ वह मध्यप्रदेश में होगा
श्री सिंह ने कहा कि जो पूरे भारत में नहीं हुआ वह मध्यप्रदेश में होगा। किसानों के लिए हर हालत में लीक से हटकर काम करूंगा जो मैं करता आया हूं। क्योंकि मैं इस दिन के लिए ही मुख्यमंत्री बना हूं।
राजस्व विभाग अकेले नहीं, ये सब मिलकर करेंगे सर्वे
इस बार सर्वे राजस्व विभाग ही नहीं करेगा। इस विभाग के अलावा कृषि विभाग, पंचायत विभाग और जनप्रतिनिधि मिलकर सर्वे करेंगे और ये मिलकर नुकसान का आंकलन करेंगे। सर्वे सूची पंचायत भवन में चस्पा की जाएगी। इस पर भी आपत्ति आई तो दोबारा जांच की जाएगी।
ये लोग थे शामिल : इस मौके पर वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत, विधायक आशीष शर्मा खातेगांव, रघुनाथ सिंह भाटी, रवि मालवीय, लखन यादव, राजेश लखेरा, चंद्रकांत खंडेलवाल, राजेश राजपूत के अलावा जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।
इधर… किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, कहा- जब तक मुख्यमंत्री नहीं आते, हम धरना समाप्त नहीं करेंगे
नसरुल्लागंज| ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सोमवार से तहसील कार्यालय परिसर में धरना दे रहे किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। किसान इसी बात पर अड़े हुए है कि जब तक क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं धरना स्थल पर आकर किसानों की बात नहीं सुन लेते तब तक यह धरना व भूख हड़ताल जारी रहेगी। तीसरे दिन धरने में किसानों की संख्या दोनों दिन से अधिक देखी गई।
शादी का खर्च सरकार उठाएगी
सीएम ने कहा कि बेटी की शादी की चिंता भी किसान न करें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अलावा यदि कोई किसान घर से बेटी की शादी करता है तो उसका खर्च भी सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि जो मदद सीहोर जिले के किसानों को मिलेगी, वही देवास सहित पूरे प्रदेश के किसानों तक पहुंचेगी।
Related News
64×64
बिहार के आरा में आतंकियों के कमरे में धमाका, बड़ी साजिश नाकाम, 4 फरार 15 February 2018
बिहार के आरा जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. यहां के हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हो गया. गनीमत रहा कि बम लो डेंसिटी…
64×64
जयपुर ब्लास्ट सहित 4 राज्यो मे 165 जानें लीं,10 साल बाद पकड़ा गया आतंकी 15 February 2018
जयपुर/नई दिल्ली. करीब 10 साल से फरार इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद (32) पकड़ा गया। यह आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट सहित 4 राज्यों में 165…
64×64
दिल्ली में जितने काम 70 साल में हुए उतने तीन साल में कर दिखाए 15 February 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि राजधानी में जो काम 70 साल में हुए हैं, उतने काम तो…
64×64
हिंदू समिति ने करा एक ही परिवार के 14 मुस्लिम सदस्यों का धर्म परिवर्तन 15 February 2018
कलकत्ता में हिंदू समिति द्वारा कथित तौर पर एक ही मुस्लिम परिवार के 14 सदस्यों का धर्म परिवर्तन कर हिंदू बना दिया गया है. जब पत्रकारों ने इस संबंध में…
64×64
वैलेंटाइन डे पर लव कपल पर टूटा कहर,भगाया,खदेड़ा और दौड़ाकर पीटा भी गया 15 February 2018
जमशेदपुर. वेलेंटाइन्स डे पर देश के कई शहरों के लव प्वाइंटों पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर दादागीरी की। कई जगहों पर लव कपल को…
64×64
श्री रविशंकर के करीबी का दावा 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे नदवी 15 February 2018
अमरनाथ मिश्रा ने बड़ा आरोप लगते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर रहे सलमान नदवी के बारे में कहा है कि नदवी मस्जिद का दावा छोड़ने…
64×64
तेजस्वी का नीतीश पर ट्वीट अटैक, दी RSS का वकील नहीं बनने की नसीहत 15 February 2018
पटना: शहीद हुए बिहार के जवानों की अंत्येष्टि में राज्य सरकार के किसी मंत्री के नहीं शामिल होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता…