बीना ! विधायक महेश राय द्वारा नगर की डबल लॉक गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। गोदाम में किसानों को दिया जाने वाला डीएपी एवं यूरिया कम मात्रा में 50 किलो की बोरी में मात्र 40 किलो बेचा जा रहा था। विधायक ने मौके पर ऐसी सैंकड़ों बोरिया पकड़ी जिनमें कंपनी की सिलाई न होकर हाथ की सिलाई लगी थी। गौरतलब है कि डीएपी यूरिया खाद की निरन्तर कमी क्षेत्र में देखी जा रही थी जिसका फायदा उठाते हुए शासकीय डबल लॉक गोदाम में बिकने आई खाद की बोरियों से गोदाम प्रभारी मनोज साहू द्वारा 10 किलो प्रति बोरी खाद निकालकर किसानों को फिर से सिलकर 40 किलो की बोरी दी जा रही थी और इस तरह प्रति बोरी लगभग 200 रुपए की यूरिया चोरी की जा रही थी।
किसानों को लूटने का अड्डा बना डबल लॉक गोदाम : जहां एक ओर सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं कृषि कार्य हेतु मुहैया कराने के वादे और दावे करती है वहीं बीना में डबल लॉक गोदाम प्रभारी मनोज साहू द्वारा किसानों को जो यूरिया बेचा जाता है उसकी रसीद नहीं दी जाती और न ही गोदाम के बाहर किसी भी प्रकार की कोई मूल्य सूची लगाई जाती है। इतना ही नहीं किसानों को हम्माली के नाम पर गोदाम से बाहर 10 कदम की दूरी तक बोरी लाने के 8 से 10 रुपए प्रति बोरी देने पड़ते हैं। जब विधायक ने अपने निरीक्षण में ये तमाम अनियमितताएं देखी तब उनके द्वारा कृषि विभाग के एसएडीओ लहारिया को जानकारी दी गई। लहारिया डबल लॉक गोदाम पहुंचे और कम वजन की बोरियां अलग कराकर उनकी बिक्री पर रोक लगाई साथ ही निगरानी के लिए एक अन्य अधिकारी की नियुक्ति भी डबल लॉक में की।
गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश : विधायक द्वारा कम वजन की खाद बोरियां बरामद करने के बाद भी कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गोदाम प्रभारी मनोज साहू के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही मौके पर उससे कोई जबाव तलब किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी गोदाम प्रभारी पर इसी प्रकार की अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं। विधायक का कहना है कि किसानों की शिकायतों के आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया है साथ गोदाम प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।