इंदौर। धार जिले के धामनोद में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घाट उतर रहे एक ट्रॉले का ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू हो गया और दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्रॉले ने एक के बाद एक 6 वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद इन वाहनों में आग लग गई। हादसा धामनोद थाना क्षेत्र में राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम करीब 7 बजे हुआ।
धामनोद की एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें एक बाइक सवार दूध वाला है। दूसरा इंदौर का होटल व्यवसायी है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो ट्रक, दो कार, एक बाइक और एक मिनी ट्रक सहित छह वाहन जलकर खाक हो गए। धामनोद और महेश्वर से पहुंची फायर ब्रिग्रेड को आग पर काबू पाने में करीब ढाई से तीन घंटे लगे।
होटल व्यवसायी की पत्नी सिगापुर में हुई थी हादसे की शिकार
दर्दनाक हादसे में मारे गए इंदौर के होटल व्यवसायी जाकेश साहनी कसरावद स्थित अपने रिसॉर्ट से लौट रहे थे। रास्ते में कार खड़ी कर फोन पर बात करने लगे, तभी गाड़ियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौत हो गई। साहनी का ड्राइवर घायल हुआ है। इंदौर के होटल व्यापारी जाकेश साहनी की पत्नी रीता की करीब 5 महीने पहले ही सिंगापुर में क्रूज से गिरने से मौत हो गईं थी। बताया जाता है कि रीता को तैरना नहीं आता था और क्रूज पर घुमते समय वे समुद्र में गिर गई थी, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पति के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने गई थीं। इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ था।
कार सवार फैमिली का बच्चा भी घायल
बेकाबू ट्रॉले ने एक कार को भी टक्कर मारी। इसमें एक फैमिली सवार थी। कार सवार युवक ने बताया, ‘मेरी गोद में बैठे बेटे के सिर में चोट लगी है। टक्कर के बाद हम सभी लोग नीचे उतर गए। इसके बाद वाहनों में आग लग गई। दूसरी गाड़ियों में कितने लोग थे, इसकी जानकारी नहीं है।’