मुंबई। सिनेमाघरों में ‘L2: एम्पुरान’ (L2: Empuran) देखने के बाद आप ओटीटी पर कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। यहां देखिए आज ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट।
ओटीटी रिलीज
मार्च के आखिरी वीकेंड में जहां सिनेमाघरों में मोहनलाल की ‘L2: एम्पुरान’ रिलीज हुई है। वहीं ओटीटी पर भी एक्शन, इमोशनल, ड्रामा, थ्रिलर और कॉमेडी का तड़का लगा है।
देवा
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ इसी साल 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल 2013 की मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की यह रीमेक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
देवा रिलीज डेट
‘देवा’ शुक्रवार, 28 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
विदुथलाई: पार्ट 2
बीते दिनों OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर ‘विदुथलाई: पार्ट 1’ को हिंदी में रिलीज किया गया था। अब 28 मार्च को ‘विदुथलाई: पार्ट 2’ रिलीज की जाएगी।
विदुथलाई: पार्ट 2 की कहानी
डायरेक्टर वेत्रिमारन की इस फिल्म में क्रांतिकारी पेरुमल ‘वाथियार’ (विजय सेतुपति) की कहानी दिखाई गई है। वह कभी स्कूल शिक्षक था, लेकिन फिर हालात ने उन्हें क्रांतिकारी नेता बना दिया।
द लाइफ लिस्ट
सोफिया कार्सन इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में एलेक्स रोज के रोल में हैं। वह एक यंग वुमन हैं, जिसकी लाइफ उसकी मां एलिजाबेथ (कोनी ब्रिटन) की मृत्यु के बाद पूरी तरह बदल गई है। ‘द लाइफ लिस्ट’ भी शुक्रवार, 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
डेन ऑफ थीव्स 2
महशूर एक्टर जेरार्ड बटलर एक बार फिर से ‘बिग निक’ ओ’ब्रायन के रोल में वापसी कर रहे हैं। ‘डेन ऑफ थीव्स 2’ में बहुत कुछ दांव पर है। इस बार डकैती के साथ-साथ एक्शन का डबल डोज है। ‘डेन ऑफ थीव्स 2’ शुक्रवार, 28 मार्च को लायन्सगेट प्ले पर रिलीज हो रही है।
ओम काली जय काली
तमिल वेब सीरीज ‘ओम काली जय काली’ 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज की जाएगी।