नोएडा । दिवाली के दिन नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स और मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ नोएडा और मथुरा पुलिस ने 1.58 करोड़ रुपए के 1589 मोबाइल फोन जब्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट के इस मामले में अब तक पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वारदात की बात करें तो आरोपियों ने 5 अक्तूबर की रात को झांसी जिले के बबीना टोल क्रॉस करने के बाद ट्रक ड्राइवर को तमंचे की बट से घायल कर बंधक बना लिया था, जिसके बाद बदमाशों ने रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल फोन से भरे ट्रक को लूट लिया था, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई गई है।
आरोपियों ने नोएडा से बेंगलुरु जाते वक्त ट्रक लूट को अंजाम दिया था। अब तक यात्रियों को दिखाकर करोड़ों रुपए के फोन लूटने, कंटेनर वाहनों में सवार होने और लूटपाट करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने बंधक बनाए ट्रक चालक को मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर के पास मानपुर थाना इलाके के गांव सोमरसा में पटककर ट्रक लेकर फरार हो गए थे।
बच्ची के गले पर चाकू लगाकर लूट, बोला-‘अल्लाह की कसम इसे छोड़ दूंगा, सोना दे दो’ बदमाशों ने मोबाइल फोन्स से भरे ट्रक को खाली करके सोमरसा इलाके में ही छोड़कर भाग उठे, बता दें कि अभी भी यह ट्रक मानपुर पुलिस के कब्जे में है।