ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालकर ले जा रहे गोहद उप जेल के प्रहरी को पॉच हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया और उसे बंधक बनाकर उसके कपडे उतारकर उसकी नंगी फोटो भी खींची है। गोहद थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय दीक्षित ने आज यहां बताया कि गोहद उप जेल के प्रहरी छोटेसिंह भदौरिया 4 सितम्बर को अपने निजी खाते से रुपये निकालने एसबीआई की गोहद शाखा में गया था, वह तीन हजार तीन सौ रुपये निकालकर बैंक से बाहर आया तभी 5 हथियारबंद बदमाशों ने उसे पकड लिया और जबरन एक खेत में ले गये जहां उन बदमाशों ने उसके 3300े रुपय,े पेनकार्ड, डाईविंग लायसेंस और आईडेंटिटी कार्ड लूट लिया।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बाद में जेल प्रहरी की मारपीट कर उसके सारे कपडे उतारकर उसकी नंगी फोटो भी मोबाईल से खींची है। गोहद थाना पुलिस ने जेल प्रहरी छोटेसिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर जॉच के बाद आज देवेन्द्र तोमर, अंग्रेज सरदार, बंटी शुक्ला और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि बंटी शुक्ला और उसके दो अन्य साथी एक माह पहले गोहद जेल में बंद थे। तभी इन बदमाशों ने जेल प्रहरी छोटेसिंह से जेल में नशीले मादक पदार्थ की मांग की गई थी उनकी जब पूर्ति जेल प्रहरी नहीं कर पाया तो जेल से जमानत पर छूटने के बाद उक्त बदमाशों ने जेल प्रहरी के साथ यह कृत्य कर दिया।
गोहद उप जेल में जेल प्रहरी के मारपीट की पहली घटना नहीं है। एक बार तो बसूली को लेकर एक कैदी ने जेलर सहित जेल के पूरे स्टाफ को ही बंधक बना लिया था। जेल में दबंग कैदियों को सुरा सुन्दरी तक का इंतजाम जेल का स्टाफ करवाता है इसके एवज में वह दबंग कैदी आम कैदियों को प्रताडित कर उनसे अबैध बसूली करके लाखों रुपया जेलर तक पहुचाता है। प्रदेशो की जेलों में इस तरह की घटनायें आम बात है।