इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के महू के बंगला नंबर- 122 स्थित खंडहर नुमा कमरे में सोमवार सुबह पांच साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची के निचले हिस्से के कपड़े गायब होने से ज्यादती की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में पांच टीमें गठित की हैं, जो इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही हैं।
बच्ची रविवार रात माता-पिता के साथ सिमरोल रोड ओवरब्रिज के समीप सड़क किनारे सो रही थी। सुबह जब पिता उठे तो बेटी गायब थी। आसपास खोजबीन के बाद दंपती थाने पहुंचे। जिस समय वे बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवा रहे थे, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पांच साल की एक बच्ची अर्धनग्न हालत में बंगला नंबर -122 स्थित खंडहरनुमा कमरे में मृत पडी है। पुलिस माता-पिता को लेकर मौके पर पहुुंची तो बेटी को मृत देखकर फफक पडे।
पुलिस के अनुसार, जिस जगह बच्ची का शव मिला, वह ओवरब्रिज से करीब 200 मीटर दूर होगा। पुलिस ने बच्ची के कपडे समेत अन्य साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव व मौके के मुआवना से संभावना जताई है कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसकी हत्या की गई है।