भोपाल। आज इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई622 कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज लेकर सुबह 11:15 पर भोपाल एयरपोर्ट पंहुचा। जहां से कमला पार्क स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर में रेफ्रिजरेटेड वैन के जरिए वैक्सीन वाइल को स्टोर किया गया। संभागीय स्टोर से अब भोपाल संभाग के आठ जिलों में ये डोज पंहुचाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण के टीकाकरण के लिए भोपाल संभाग को 94 हजार डोज मिलेंगे। अब तक 93360 स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीयन हुआ है। इनमें 87500 राज्य और 4930 केन्द्र सरकार के हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक कार्यालय के स्टोर से संभाग के जिलों में भोपाल को 36230 डोज मिलेंगे इनमें 30850 सरकारी व 4720 निजी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जबकि बैतूल को 10780, हरदा को 3100, होशंगाबाद को 9710, रायसेन में 9710, राजगढ़ में 9550, सीहोर में 8300 और विदिशा जिले को 9900 वैक्सीन डोज पहले चरण के लिए दिए जाएंगे।
आज सुबह भोपाल में 11:15 बजे 94000 वैक्सीन डोज पहुंचे। इंदौर में शाम 16:25 बजे फ्लाइट से 152000 डोज पंहुचेंगे। जबकि जबलपुरमें 18:10 बजे फ्लाइट151000 डोज लेकर पहुंचेगी। ग्वालियर में रेफ्रिजरेटेड वैन से कल 14 जनवरी 109500 डोज पहुंचेंगे लेकिन इनके आने का समय तय अभी तय नहीं हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से मप्र को पहले चरण के टीकाकरण के लिए 5,06,500 डोज भेजे जा रहे हैं। इनमें राज्य स्तर पर बनाए गए चार सेंटर्स में इंदौर को सबसे ज्यादा 1 लाख 52 हजार डोज मिलेंगे। जबकि जबलपुर को 1 लाख 51 हजार, ग्वालियर को 1 लाख 9 हजार 500 और भोपाल संभाग को 94 हजार वैक्सीन डोज दिए जाएंगे।
मप्र में वैक्सीनेशन की कुल 45 दिन की प्रक्रिया तय की गई है। पहले डोज एवं दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा तथा दूसरे डोज के 14 दिन बाद वैक्सीनेशन का असर होगा। प्रदेश के 42 जिलों में 4 दिन और 9 जिलों में 5 दिनों में टीकाकरण किया जाना था। इसका समय बढ़ाकर अब 10 से 14 दिन में पूरा किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में राज्य स्तर के स्टोर्स और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन प्राप्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वैक्सीन प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर सभी जिला टीका केंद्रों में उन्हें ले जाने की व्यवस्था की गई है।