भोपाल । रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को पांच करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है।
यादव ने नोटिस में कहा है कि आपने (शुक्ल ने) सार्वजनिक मंच से मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही। यह भी कहा कि आपके शासनकाल में मुझे वल्लभ भवन में बंद करके रखा गया और जंजीर से जकड़ दिया गया। इससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा गिरी है।

मेरे 30 वर्ष के कार्यकाल में केवल दो साल वल्लभ भवन की सेवा रही है। उन्होंने अपनी पोस्टिंग रोकने के लिए शिवराज को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि 2013 में चयन समिति की बैठक में चयन हो चुका था, परंतु मेरा सन्निष्ठा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। जिस आरोप पर यह रोका गया, उसमें एक दर्जन आईएएस अफसरों ने स्पष्ट किया था कि कोई अनियमितता नहीं है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है किनोटिस में यादव ने खुद ही स्वीकार किया है कि शासन से उन्हें सजा मिल चुकी है। इससे अंदाज लग सकता है कि उनका आचरण किस तरह का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *