ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास जैसी बारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को भिण्ड जिले की गोहद चौराहा थाना पुलिस ने गिरतार किया है। पकडे गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट व चोरी के सोने के जेवरात, चार व दो पहिया वाहनों के अलावा बडी संख्या में हथियार बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद बदमाश गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के तिहरा मार्ग पर स्थित एक स्कूल भवन मे किसी बडी बारदात की योजना बना रहे है। बदमाश किसी बडी बारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने स्कूल भवन की घेराबंदी कर राजा भैया गुर्जर, बंटी गुर्जर, गजेन्द्र सिंह गुर्जर, जोगेन्द्र सिंह गुर्जर, सोनू गुर्जर को गिरतार कर उनके पास से 4 कट्टे, एक बंदूक व एक दर्जन से अधिक कारतूस जप्त किए गए है। पुलिस ने लूट के जेवरात व स्कार्पियो गाडी व टेªक्टर भी जप्त किया है। पकडा गया एक बदमाश सोनू गुर्जर पर ग्वालियर पुलिस की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया कि पकडे गए बदमाशों पर भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, जिले के थानों में आधा सैकडा लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास के अपराध दर्ज है। इन बदमाशों ने 16 मार्च 2016 को गोहद के भाजपा नेता कालीचरण गुप्ता के घर से करीबन 10 लाख की लूट की थी।
एसपी ने इन बदमाशों को पकडने वाली टीम को 30 हजार रुपए देकर पुरुष्कृत करने की अनुशंसा की है।