NDIrCkz> vtka nÀgtytü fuU =tuMe le;uN WVoU ykfwUh =erG; fUtu fUtuxo Áb mu ctnh ˜u st;e vwr˜m>
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में विधवा महिला, तीन बच्चियों और एक बच्चे की गला काटकर हत्या के आरोपी अंकुर दीक्षित को कल 19 मार्च को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एमएल राठौर की कोर्ट ने दोषी पाया। आरोपी को पांचों हत्याओं के लिए मृत्युदंड की सजा दी गई है।
जिला अभियोजक प्रवीण दीक्षित ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने आदेश सुनाते हुए कहा, जो व्यक्ति केवल महिला से संबंध होने से चार छोटे-छोटे बच्चों और महिला की निर्ममतापूर्वक हत्या कर सकता है, वह व्यक्ति भविष्य में अपनी इच्छा पूर्ति नहीं होने पर किसी भी व्यक्ति को मार सकता है। उसके सुधारने की संभावना नहीं है। उक्त 5 व्यक्तियों की जघन्य हत्या की गई है। यदि आरोपी को कारावास से दंडित किया गया तो निश्चित ही समाज एवं पीडितों पर विपरीत प्रभाव पडेगा और इस प्रकार के अमानवीय कृत्य किए जाने के लिए अपराधी प्रोत्साहित होंगे। अतः इस अपराध की पृष्ठभूमि में आजीवन कारावास का दंडादेश अपर्याप्त प्रतीत होता है।और उससे न्याय की मंशा पूर्ण नहीं होती। 5 सनसनी खेज यह कृत्य विरलतम की श्रेणी में आता है। आरोपी मृतकों के घर अंग्रेजी की ट्यूशन पढाने जाता था। सनसनीखेज वारदात भिण्ड शहर के वीरेंद्र नगर में 13-14 मई 2016 की दरमियानी रात की है। भिण्ड शहर के वीरेंद्र नगर में रीना शुक्ला 40 वर्ष पति स्व. शशिकांत शुक्ला, बेटी छवि (12), गढा गांव निवासी जेठ वेदप्रकाश शुक्ला की बेटी महिमा (17) के साथ रहती थी। पास में मायका था। मायके से भाई बृजमोहन शर्मा की बेटी अंबिका (15) सोने आती थी। गजना गांव निवासी ममेरे ससुर रामकुमार शर्मा का बेटा अवनीश शर्मा (15) पढने के लिए रीना के घर रह रहा था। 14 मई 2016 की सुबह रीना के घर हलचल नहीं दिखी तो उनकी मां सियाबेटी ने नाती बेटू (10) को रिश्तेदार के घर से रीना की छत पर भेजा था।
बेटू ने खिडकी में सरिया डालकर सीढियों का गेट खोला और घर में गया। एक कमरे में रीना, छवि, महिमा और अंबिका के शव पडे थे। किचन में गोलू का शव था। बेटू ने बाबा श्रीराम शर्मा को लाशों के बारे में बताया था। रीना के मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस आरोपी अंकुर दीक्षित तक पहुंची थी। आरोपी ने पुलिस को बयान दिया था कि रीना से उसके संबंध थे। वारदात वाली रात वह मिलने गया था। यहां गोलू ने उन दोनों को देख लिया था। भेद खुलता देख किचन में ले जाकर गोलू के हाथ-पैर बांधकर सब्जी काटने के चाकू से गला रेत दिया था। इसके बाद महिमा, अंबिका और छवि की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का पर्दाफाश न हो, इसके लिए आखिरी में रीना की भी गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी घर के मेन गेट पर बाहर से ताला डालकर चला गया था।े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *