छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले की एक अदालत ने रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए गए तहसीलदार को शनिवार को चार वर्ष की सजा सुनायी। विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम ने इस मामले की सुनवायी में दोषी ठहराए गए जिले के पांढुरणा के तत्कालीन तहसीलदार गुरुनानक धुर्वे को 4 वर्ष की सजा के साथ 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। गुरुनानक धुर्वे इस समय रीवा जिले के त्योंथर तहसील में पदस्थ हैं।
अभियोजन के अनुसार छिंदवाड़ा की पांढुरणा तहसील में पदस्थ गुरुनानक धुर्वे को वर्ष 2015 में लोकायुक्त पुलिस जबलपुर द्वारा तहसील कार्यालय में आकाश धुर्वे से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।