इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 237 तक जा पहुंची है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 24 घंटे में सात हजार 397 सैम्पल जांचे गए। कुल 43 संक्रमित सामने आये हैं। इस तरह मार्च 2020 से अब तक कुल 31 लाख 29 हजार 471 संदेहियों की कोरोना जांच की गई है।

अब तक 1 लाख 53 हजार 729 संक्रमित पाए गए हैं। उपचार उपरांत 98.93 फीसदी की दर से अब तक स्वस्थ हुए कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 52 हजार 97 रही है। इलाज के दौरान एक हजार 395 संक्रमितों की मृत्यु आधिकारिक रूप से दर्ज की गई है।

  इंदौर में बीते दिनों विदेश से लौटे नौ नागरिकों में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की पुष्टि भी हुई है। जिसमें से छह ओमिक्रॉन संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके है।

तीन का उपचार फलहाल जारी है। इस महीने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में एहतियातन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। जिले के निजी और शासकीय अस्पतालों को दस फीसदी बिस्तर कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए है।