बीजिंग: चीन में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश में आबादी कम करने के सुधारों के नाम पर बीते 40 सालों में 33 करोड़ गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा एक सरकारी रिपोर्ट के सामने आने से हुआ है।
गौरतलब है कि चीन ने कुछ साल पहले अपने परिवार नियोजन प्रणाली के लिए संरचनात्मक परिवर्तन की घोषणा की थी जिसके तहत एक परिवार में एक ही बच्चा जन्म देने का नियम लागू किया गया था।
चीन सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 1971 से 2010 के बीच कुल 328,900,000 गर्भपात देश में किए गए।