अलीराजपुर। MP के CM के एक फैसले से आज उस समय सब हैरान रह गए जब उन्होंने अलीराजपुर जिले में जनदर्शन यात्रा के दौरान 4 आदिवासियों को हेलीकॉप्टर में सफर कराया। CM शिवराज बुधवार को अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में जनदर्शन यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने 4 आदिवासी पुरूषों को अपने स्टेट हेलीकॉप्टर से रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा कराई। जिन आदिवासियों ने हेलीकॉप्टर की सवारी की उनके नाम दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल, जोध सिंह है। इन सब ने जीवन मे पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की जिसके बाद इन्होंने कहा कि आज हवा में उड़ने का उनका सपना पूरा हुआ। पहली बार हवाई सफर कर ये लोग बेहद खुश नजर आए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ” मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है। आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया। दरअसल, आने वाले समय मे जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है और हाल ही में आदिवासियों के साथ मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटना के बाद से ही शिवराज सरकार बैकफुट पर है। आज हेलीकॉप्टर की सवारी को आदिवासियों को रिझाने के तौर पर ही देखा जा रहा है।