ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। क्षेत्र के गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है।
भिण्ड जिले के मेहगांव कस्बे में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में आज गणेश विसर्जन का आयोजन चल रहा था। गणेश विसर्जन को लेकर कुछ बच्चे भी शामिल थे। वे गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय गहरे पानी में चले गए। इस वजह से एक के बाद एक डूबते चले गए। यह दृश्य को देख क्षेत्रीय गोताखोर पानी में उतरे और वे बच्चों को तालाब के अंदर से बाहर लेकर आए। इसके बाद जब इन बच्चों को मेहगांव अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों बच्चों के शव पीएम कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिये हैं जहा कल उनका अंतिम परीक्षण कराया जाएगा। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम इस प्रकार है। प्रशांत कुशवाह 10 वर्ष, अभिनव कुशवाह 12 वर्ष (दोनों सगे भाई), हर्षद राजावत 12 वर्ष और सचिन राजावत 11 वर्ष बताए गए है।