खरगोन। मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने पंजाब राज्य में ले जाने की तैयारी करने वाले 4 हथियारबंद तस्करों को पकडा है। जिनके कब्जे से 16 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय,विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चैधरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेन्द्र सिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ. नीरज चैरसिया के मार्गदर्शन में अवैध हथियार बनाकर बेचने की सूचना मिलने पर थाना कसरावद अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चार लोग गणगौर माता की बाडी में मंदिर के पास बैठे है, जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है और संभवतः इनके पास अवैध हथियार भी है। जिनका सौदा चल रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर पुलिस टीम का गठन कर पुलिस ने गणगौर माता की बाडी में मंदिर के पास घेराबंदी कर दबिश दी। जिसमे 4 लोग जसपाल सिंह, शिवकुमार, एशराम एवं राजेश को हिरासत में लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से देशी पिस्टल, देशी कट्टे एवं जिंदा कारतूस मिले जिनको रखने व लेकर घुमने का लायसेंस पुछने पर कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज नहीं मिले। ।