इंदौर । क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा। टीम ने परदेशीपुरा, विजयनगर, राऊ और मल्हारगंज पुलिस के साथ मिलकर एक सिकलीगर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 34 अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें देशी पिस्टल और कट्‌टे शामिल हैं। सिकलीगर खरगोन जिले के सिगनूर गांव में अवैध हथियार बनाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उप्र और मप्र के कई जिलों में सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में उसने कुछ अंतरराज्यीय बदमाशों से संपर्क होने की बात भी कबूली है।

क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली थी कि खरगोन जिले के सिगनूर गांव का रहने वाला सिकलीगर सेवक उर्फ कालू पिता अभय सिंह चावला अवैध हथियार सप्लाय करने इंदौर आ रहा है। इस पर टीम ने राऊ पुलिस के साथ घेराबंदी कर सेवक को 7 देसी पिस्टल के साथ पकड़ा। आरोपी ने बताया कि कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव निवासी मालवा मील, परदेशीपुरा को अवैध हथियार सप्लाय किए हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के पास से 6 अवैध हथियार, जिनमें 3 देसी पिस्टल और 3 कट्टे बरामद किए।

पूछताछ में उसने चंद्रकांत उर्फ नान्टू पिता ब्रजलाल ठाकरे निवासी मेघदूत नगर इंदौर का नाम बताया। इस पर टीम ने विजय नगर पुलिस के साथ मिलकर उसे सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट के पास से पकड़ा। इसके पास से 7 देसी पिस्टल बरामद किए गए। आरोपी चंद्रकांत की निशानदेही पर टीम ने शशांक पिता हरि कुमार कौशल निवासी सर्वहारा नगर परदेशीपुरा को सुगनी देवी ग्राउंड के पीछे से पकड़ा। इसके पास से 8 अवैध हथियार मिले, जिनमें 5 देसी पिस्टल और 3 देसी कट्टे शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने आरोपी राधेशयाम उर्फ राधे पिता बद्री सिंह निवासी सांवेर रोड बाणगंगा का नाम लिया, जिसके पास से 6 अवैध हथियार मिले, जिसमें 2 देसी पिस्टल और 4 देशी कट्टे हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी चंद्रकांत परदेशीपुरा का लिस्टेड गुंडा है। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी नशा करने का आदि है। यह लोगों में अपना खाैफ जमाने के लिए अवैध हथियार रखने के साथ कई बार वाहनों में आगजनी भी कर चुका है। आरोपी शशांक पर हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध शराब बेचने और अवैध हथियार रखने जैसे एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी शशांक नशा करने और मादक पदार्थ बेचने के अवैध धंधें में लिप्त है। आरोपी राधेशयाम मारपीट और अवैध वसूली के एक अपराध में फरार चल रहा था। उस पर थाना बाणगंगा के एक अपराध में स्थाई वारंट भी न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। आरोपी थाना बाणगंगा का लिस्टेड गुंडा है।
आरोपी कान्हा परदेशीपुरा का लिस्टेड गुंडा है। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध अथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी पर रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपी सेवक पर अवैध बनाने एवं सप्लाई करने के साथ ही मारपीट के अपराध दर्ज हैं। यह गांव में ही अवैध हथियार बनाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उप्र और मप्र के कई जिलों में अवैध हथियार सप्लाई का काम करता है। पूछताछ में उसने कुछ अंतरराज्यीय बदमाशों से संपर्क होने की बात भी कबूली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *