ग्वालियर। भिण्ड जिले की गोहद थाना पुलिस ने दो साल से लूट की बारदातों को अंजाम देने वाले 4 हथियारबंद बदमाशों को गिरतार कर उनके पास से लूट का माल बरामद किया है। पकडे गए बदमाश भिण्ड जिले के अलावा ग्वालियर, मुरैना तक लोगों को अपना निशान बनाकर उनको लूटते थे।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोहद के खरौआ मोड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास कुछ हथियारबंद बदमाश किसी बडी बारदात की फिराक में बैठे देखे गए हैं। गोहद के अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण अष्ठाना ने चार थानों का पुलिस फोर्स एकत्रित कर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर राजेश गुर्जर, मुनेन्द्र गुर्जर, करु गुर्जर, रामलक्ष्मण गुर्जर निवासी गोहद को पकड लिया। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से 315 बोर के दो कट्टे, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए है। इनके चार साथी राजेश, सीटू सिंह, बंटी खटीक व राघवेन्द्र अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गए बदमाश दो वर्ष से लूट की बारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनका निशाना दंपति होते थे जिनकी लूट आसानी से हो जाती थी। बदमाश महिला को पकड लेते थे फिर उसका पति व अन्य परिजन शोर भी नहीं मचा पाता था। और ये बदमाश अपना काम तमाम कर भाग जाते थे। बदमाशों ने अभी लूट की एक दर्जन के करीबन लूट की बारदातों को कबूल किया है। तथा लूट के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।