ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह से 4 अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों को पकडकर उनके पास से 671 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकडी गई स्मैक की कीमत 62 लाख 15 हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आज अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर भिण्ड जिले में बडी खेप लाकर सप्लाई करने वाले है। पूरे जिले की पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चैकिंग के लिए लगाया गया।
भिण्ड जिले की मौ थाना पुलिस को आज दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि झांकरी-गोहद रोड पर चम्हेडी गेट के पास कुछ स्मैक तस्कर माल सप्लाई के लिए खडे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुचकर 2 लोगों को बाइक के पास खडे हुए देखा पुलिस उनसे पूछताछ करती उससे पहले ही स्मैक तस्कर भागने लगे तभी पुलिस ने उनका पीछा कर पकड लिया। पुलिस ने देशराज सिंह भदौरिया निवासी भिण्ड व अमर सिंह गुर्जर निवासी गोहद भिण्ड पुलिस ने इन दोनों के पास से 71 ग्राम स्मैक बरामद की। पकडे गए दोनों स्मैक तस्करों से पूछताछ की गई तो इन्होने पुलिस को बताया कि उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के निवासी नाजिम अली तथा भिण्ड जिले के मिहोना निवासी हमीद खॉं से लाकर बेचते है। दोनों तस्कर आज बस से आने वाले है। पुलिस ने भिण्ड जिले के अमायन मोड पर बस से उतरे 2 लोगों को पकडकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 500 ग्राम स्मैक पकडी गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।