भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर संडे कर्फ्यू ब्रेक करके ऑर्गेनाइज की गई पार्टी पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पिछली बार की पार्टी का कांग्रेस नेता से कनेक्शन निकला था इस बार भाजपा नेता से निकला है। बताया गया है कि एक युवा भाजपा नेता (जो इस पार्टी में मौजूद था) ने आश्वस्त किया था कि उसके रहते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। हालांकि पुलिस ने पार्टी में मौजूद 70 लोगों का जुलूस निकाल डाला।

बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि उसे इंफॉर्मेशन मिली थी कि Akkad Bakkad Cafe and Lounge में पार्टी चल रही है। जबकि रविवार को भोपाल कलेक्टर है टोटल लॉकडाउन यानी धारा 144 की तहत कर्फ्यू लगा दिया था। पुलिस ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान अक्कड़ बक्कड़ कैफे लाउंज में करीब 50 लोग पार्टी करते हुए मिले।

थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा के अनुसार लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया। इंस्पेक्टर कुशवाहा का कहना है कि उन्हें पार्टी वाली जगह से अवैध शराब भी मिली है। इस मामले का सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों को थाने तक ले जाने के लिए किसी वाहन का उपयोग नहीं किया बल्कि सभी को पैदल-पैदल जुलूस की शक्ल में ले जाया गया ताकि सनद रहे और अगले संडे कोई पार्टी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *