दतिया |दतिया जिले की विकास की श्रृंखला में और नए आयाम जुड़ेगें। जल्द ही शहर में रिंग रोड़, रेलेवे ओवर ब्रिज व हवाई पट्टे जैसे काम मूर्तरूप लेंगे। इसी तरह सिंचाई सुविधाओं की विस्तार के लिए नहर का निर्माण भी जिले में होगा। यह बात लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कही। डॉ. मिश्र शुक्रवार की शाम गाड़ी खाना मंदिर परिसर में सफल ज्योति स्नान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा लेकिन जिले का विकास तभी बेहतर ढंग से हो सकेगा जब इसमें आप सभी की भागीदारी होगी।
ज्योति स्नान पर्व के आभार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नागरिकों सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल है। श्री बलदेवराज बल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रशासन ने ज्योति स्नान पर्व पर जो व्यवस्थाऐं की वह बहुत ही सराहनीय रही है। ऐसी व्यवस्थाऐं आजतक नहीं हुई थी, उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसी व्यवस्था रहने की संभावना व्यक्त की।
आभार कार्यक्रम में सर्वश्री शासकीय अभिभाषक राजेन्द्र तिवारी, दीपक बेलपत्री, डॉ. सलीम कुरैशी, भगवान सिंह कुशवाहा, नाहर सिंह यादव, लख्खा टिलवानी, वाटूमल, लक्ष्मण साहवानी, मोहन मोरवानी, रमेश चन्द्राणी, ओम प्रकाश, गुरमुख तुलसानी, पवन गावड़ा, महेशनी राजानी, अजय कुकमरेजा, निखिल मुखरेजा, सतीष पंजवानी, जगदीश सचदेवा, विजय सचदेवा, कैलाश वन्धानी सहित एसडीएम श्री कमलेश भार्गव, ईई विधुत, ईई पीडब्लूडी श्री मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य जन उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन गोस्वामी द्वारा किया गया।