ग्वालियर | विद्यार्थियों को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डबरा में आज ऋण मेला आयोजित किया गया। इसमें 35 विद्यार्थियों को एक करोड़ 12 लाख रूपए के ऋण स्वीकृत किए गए। इससे छात्र-छात्रायें भारी खुश हुए। कलेक्टर श्री पी नरहरि ने विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी नरहरि ने कहा कि विद्यार्थियों को शासन की योजना के तहत 4 लाख तक ऋण प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की गारण्टी की आवश्यकता नहीं है। सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनें एवं ऋण मेले अंतर्गत शिक्षा ऋण लेकर अपनी पढ़ाई पूर्ण करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से ऋण मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को ऋण लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सूफिया फारूकी, अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री विजय दत्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमलेश पूरन सिंह गुर्जर ने की।
मेले में कुल 12 बैंकों द्वारा सहभागिता करते हुए 35 विद्यार्थियों को कुल राशि एक करोड़ 12 लाख रूपए उच्च शिक्षा के लिये ऋण स्वीकृत किया गया। मेले में लीड बैंक ऑफीसर श्री व्ही.व्ही. माथुर, परियोजना अर्थशास्त्री जिला पंचायत ग्वालिय श्री सौरव कुमार पीयूष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा श्री शिवप्रसाद प्रजापति के साथ बैंकर्स उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बिलौआ में पौधे लगाए
कलेक्टर श्री नरहरि ने बिलौआ में ग्वालियर क्रूसर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरियाली कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद सिमिरियाताल में प्राइमरी स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल का निरीक्षण किया। श्री नरहरि गेडोलकला में शैलपर्ण योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। गेडोलकला में 5400 पौधों का पौधरोपण होना है।