ग्वालियर ! जीआर मेडिकल कॉलेज ने अंतत: 34 संदिग्ध छात्रों को आज कॉलेज से निष्कासित कर दिया। ये वे छात्र हैं जिनके नाम पुलिस द्वारा सौंपी गई 59 छात्रों की सूची में शामिल हैं। इन्हें कॉलेज ने भी संदिग्ध माना था। इन छात्रों ने हाई पावर कमेटी तथा एक्षन कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा, लेकिन कमेटी संतुष्ट नहीं हुई। इसके पूर्व पूरी बारीकी के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। ज्ञात रहे सूची में शामिल 34 छात्रों के खिलाफ कालेज प्रशासन पूर्व में ही एफआईआर करा चुका है। जीआर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की गई है। ये सभी छात्र मेडिकल प्रवेश के लिए मोटी रकम देकर आए थे। डीन ने निष्कासन की पुष्टि करते हुए बताया कि ये छात्र वर्ष 2006 से 2010 के हैं। उधर प्रीपीसी घोटाले का मामला भी गंभीर रूप ले चुका है। इस मामले के सरगना सेवानिवृत्त डीआईजी हरिसिंह यादव के दामाद दीपक यादव ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। एसटीएफ पूरी सतर्कता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।