विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पूरी तरह से सीक्रेट रखी. शादी के बाद सोमवार को दोनों ने अनाउंसमेंट की. तस्वीरें जारी की. अलग-अलग रस्मों के कई वीडियो सामने आए. दोनों की खुशी तस्वीरों में साफ़ नजर आ रही थी. चर्चा दोनों के शादी की पोशाक और गहनों की भी हो रही है. बहुत कम लोगों को मालूम है कि विराट-अनुष्का ने अपनी शादी में जो ड्रेस पहना उसे कई दिनों की मेहनत के बाद डिजाइन किया गया था. आइए जानते हैं दोनों के पोशाक की खासियतों के बारे में….

शादी की रस्में 9 दिसंबर से इटली के फ्लोरेंस में शुरू हुईं. सोमवार को एक कंटेनर फूल भी लाए गए थे. शादी में पारंपरिक शहनाई और ढोल-ताशे का भी इंतजान था. भांगड़ा भी हुआ. दोनों ने जो पोशाक पहनी और गहने पहने थे उसे डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए थे. खुद सब्यसाची ने बताया कि इन्हें कैसे कितनी मेहनत के बाद तैयार किया गया.

अनुष्का ने शादी के लिए लहंगा पहना था. सब्यसाची के मुताबिक इसे 67 कारीगरों ने मिलकर 32 दिन में तैयार किया था. पेल पिंक कलर के लहंगे पर हाथ की कढ़ाई का खास काम किया गया है.

अनुष्का ख़ास तरह की ज्वैलरी पहने भी नजर आईं. उन्होंने गले में जो सेट पहना था उसमें पारंपरिक जड़ाऊ का काम किया गया है, इसमें अनकट डायमंड के साथ जैपनीज मोती इस्तेमाल हुआ.

विराट की शेरवानी को अनुष्का के पिं‍क लहंगे को देखते हुए वाइट कलर दिया गया है. इसे बनाने में बनारसी कढ़ाई का काम किया गया है. इसमें हाथी दांत की खास कारीगरी की गई है. टसर फैब्रिक के स्टोल के साथ विराट ने रोज सिल्क चंदेरी साफा पहना हुआ है.

मेहंदी सेरेमनी में अनुष्का ने अपने फेवरेट शेड हॉट पिंक को इस खास मौके के लिए चुना. ग्राफिक क्राप टॉप के साथ फूशि‍या पिंक और ओरेंज दो रंगों से सिल्क फैब्रिक पर लहंगे को सजाया गया है. इसमें कलकत्ता के फेमस ब्लॉक प्रिंट और हाथ से जरदोजी और मोरारी की कढ़ाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *